नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस)| देश के प्रथम दूरसंचार कैम्पस स्टार्टअप 'मोबमी' इस महीने अपने शुभारंभ का एक दशक पूरा करने जा रहा है। इसकी योजना दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व, अफ्रीका और संयुक्त राज्य अमेरिका में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई महत्वाकांक्षी पहल का विस्तार कर अपने परिचालन को बढ़ाना है।
केरल के कोच्चि शहर में स्थित 'मोबमी' ने शुरू में दूरसंचार ऑपरेटरों को गतिशीलता और इससे संबंधित समाधान प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया था, और इसने अपने मूल कार्यक्षेत्र के माध्यम से ई-कॉमर्स, एयरलाइंस, बीएफएसआई और खुदरा क्षेत्र में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने प्रौद्योगिकी का विस्तार किया।मोबमी के सीईओ सत्या कल्याणसुंदरम ने कहा, "हमारी विस्तार योजना के तहत कंपनी ने पहले से ही अमेरिका, मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में ग्राहकों के साथ विचार-विमर्श करना शुरू कर दिया है।"उन्होंने कहा, "हम अपने शुभारंभ के एक दशक पूरा होने की उपलब्धि में नवीन एनालिटिक्स और बैंकिंग उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ इस प्रौद्योगिकी कंपनी में एक रणनीतिक बदलाव कर रहे हैं।"अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने के क्रम में कंपनी ने अधिग्रहण या इसी तरह के लेनदेन के रूप में विकास के अवसरों पर विचार करने का फैसला किया है।कल्याणसुंदरम ने कहा, "एक अग्रणी स्टार्टअप के रूप में एक दशक पूरा करने पर, हमने अब क्रांतिकारी प्रौद्योगिकी कंपनी बनाने पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित किया है जो हमारे उद्यम ग्राहकों को अपने रणनीतिक पहल को प्राप्त करने के लिए सक्षम बनाता है। ऐसा कर, हमें अगले कई वर्षों मंे खुद के महत्वपूर्ण और सतत विकास के लक्ष्य को हासिल करने की उम्मीद है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: