नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस के लोकसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कहा कि सत्ता पक्ष द्वारा सदन की कार्यवाही बाधित करना 'अप्रत्याशित' है। सिंधिया ने कहा, "संसदीय इतिहास में हम पहली बार यह देख रहे हैं कि सदन की कार्यवाही बाधित करने का प्रयास सत्तापक्ष कर रहा है। उनके वरिष्ठ मंत्री उन्हें उकसा रहे हैं। वे सदन में पोस्टर लहरा रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "पिछले एक सप्ताह से सदन की कार्यवाही बाधित करने का वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं। वे ऐसा आखिर क्यों कर रहे हैं?"सिंधिया ने कहा कि यह स्पष्ट हो चुका है कि सरकार चर्चा से भाग रही है।उन्होंने कहा, "वे भयभीत हैं और चर्चा से भाग रहे हैं। वे अपना मुंह छिपा रहे हैं। लेकिन, पूरा विपक्ष मिलकर उन्हें बेनकाब करेगा।"सरकार तथा विपक्ष दोनों एक दूसरे पर संसद की कार्यवाही बाधित करने तथा चर्चा से दूर भागने का आरोप लगा रहे हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: