गया, 14 दिसंबर (आईएएनएस)| तिब्बत के मनोनीत प्रधानमंत्री लोपसांग सांग्ये बुधवार को बिहार के बोधगया में प्रस्तावित कालचक्र पूजा की तैयारी देखने के लिए यहां पहुंचे। सांग्ये ने सबसे पहले महाबोधि मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने सीधे कालचक्र मैदान पहुंचकर पूजा की तैयारियों का जायजा लिया। बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) के सचिव एन. दोरजे ने बताया कि सांग्ये पूजा-अर्चना के बौद्ध लामाओं और भिक्षुओं से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने आधे घंटे तक महाबोधि मंदिर में रुकने के बाद दलाई लामा के ठहरने वाले स्थल और कालचक्र मैदान का मुआयना किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की और उनकी तैयारियों की समीक्षा की। वह गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।उल्लेखनीय है कि तीन जनवरी से बोधगया में दलाई लामा की अगुवाई में 34वां कालचक्र पूजा प्रस्तावित है। इसको लेकर बोधगया में व्यापक तैयारी चल रही है। कालचक्र पूजा में चार से पांच लाख बौद्ध श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।पूजा को लेकर कालचक्र मैदान को सजाया संवारा जा रहा है।--आईएएनएस
|
|
Comments: