नई दिल्ली, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद के निचले सदन की बाधित होती कार्यवाही पर बुधवार को अफसोस जताते हुए कहा कि इससे उन्हें सच में 'पीड़ा' होती है। उन्होंने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, "यह सदन आपका सवाल रखने के लिए है। जब सदन में कार्यवाही नहीं होती है, तो इससे मुझे सचमुच पीड़ा होती है।"
बीते 16 नवंबर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद से ही दोनों सदनों में नोटबंदी तथा अन्य मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे से सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है।--आईएएनएस
|
|
Comments: