लखनऊ, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेटीना को हराकर बेल्जियम ने एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप-2016 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बेल्जियम ने यहां मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर गुरुवार को खेले गए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेटीना को पेनाल्टी शूटआउट में 4-1 से मात दी। वह अपना पहला विश्व कप खिताब जीतने से दो कदम दूर है।
अर्जेटीना के लिए काफी संघर्ष के बाद 44वें मिनट में सासेला माइको ने फील्ड गोल दागा। इसके बाद 69वें मिनट में बेल्जियम के लिए वेगनेज विक्टर ने फील्ड गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।मुकाबले के परिणाम के लिए दोनों टीमों को चार-चार पेनाल्टी शूटआउट का मौका मिला। इसमें बेल्जियम ने सभी अवसरों का बखूबी गोल में तब्दील किया, वहीं अर्जेटीना केवल एक गोल की कर पाया।बेल्जियम के लिए पोन्सेलेट निकोलस, डे स्लूवर ऑर्थर, विक्टर और रईस हेनरी ने पेनाल्टी शूटआउट खेला और ये चारों खिलाड़ी गोल करने में सफल रहे। अर्जेटीना के लिए केवल वान डोरेन लोइक ही गोल करने पाने में सफल रहे।--आईएएनएस
|
|
Comments: