कैनबरा, 15 दिसंबर (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया ने युद्ध अपराधों संबंधी अपने कानून में संशोधन के बाद सीरिया और ईराक में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर हवाई हमले बढ़ा दिए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने जून में युद्ध अपराधों पर अपने कानून में संशोधन करते हुए अपने सैनिकों को अभियोजन के डर के बिना व्यापक क्षेत्र में आतंकवादी ठिकानों पर हमले की अनुमति दे दी।
वायुसेना अधिकारी ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि बदलाव लागू किए जाने के बाद से ऑस्ट्रेलियाई बम-वर्षकों ने हथियार गिराने के स्तर में इजाफा करते हुए इसे 61 प्रतिशत कर दिया है, जो 2016 की शुरआत में 20 प्रतिशत था।अधिकारी ने कहा, "इससे पहले हम उन ठिकानों पर हमला नहीं किए, क्योंकि वे हमारे नियमों के दायरे से बाहर थे और इस कारण हमने अन्य ठिकानों को निशाना बनाया।"उन्होंने कहा, "लेकिन अब हम उन मुश्किल ठिकानों को भी निशाना बना सकते हैं।"अधिकारी ने कहा कि विमान चालकों और अन्य सैन्यकर्मियों को अभियोजन के खतरे से बचाने के लिए कानून में संशोधन किया गया है, इसलिए आईएस के खिलाफ अभियान और ज्यादा प्रभावशाली हो गया है।अधिकारी ने कहा, "कभी-कभी मुश्किल लक्ष्य अधिक जटिल क्षेत्रों में होते हैं, जहां अतिरिक्त क्षति की अधिक संभावना होती है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: