नई दिल्ली, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| ऑनलाइन भुगतान एप पेटीएम ने देश के सभी राज्यों, राष्ट्रीय और नगरीय टोल्स में कैशलेस भुगतान को सक्षम करने के लिये रिलायंस इंफ्रा, सद्भाव, आईआरबी, एमईपी, एलएंडटी और जीएमआर जैसे बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) टोल कन्सेशनरियों के साथ साझेदारी करने की घोषणा की है। इस साझेदारी से देश भर के नियमित यात्री अब पेटीएम से तुरंत ही अपने टोल कर का भुगतान कर सकते हैं। यात्री अपने पेटीएम एप का प्रयोग कर टोल भुगतान काउंटरों पर लगे क्यूआर कोड को आसानी से स्कैन कर सकते हैं और तुरंत ही अपने टोल शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। इस कदम से, रोजाना आने-जाने वाले लाखों यात्री टोल पर लगने वाली लंबी कतारों और नकदी से जुड़ी दिक्कतों से छुटकारा पा सकते हैं।
पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किरण वासी रेड्डी ने कहा, "अब प्रयोक्ता देश भर के सभी बड़े टोल प्लाजा में पेटीएम से टोल कर का भुगतान कर सकते हैं, जिससे परिवहन क्षेत्र डिजिटल इकोनॉमी में परिवर्तित होने में सक्षम हो रहा है।"आज पूरे देश में 10 लाख से ज्यादा ऑफलाइन व्यापारी अपने अधिमान्य भुगतान मोड के रूप में पेटीएम को स्वीकार करते हैं। पेटीएम को पूरी तरह से लगभग सभी जगहों पर स्वीकार किया जाता है, जैसे टैक्सी, ऑटो, पेट्रोल पंप, ग्रॉसरी शॉप, रेस्तरां, कॉफी शॉप, मल्टीप्लेक्स, पार्किं ग, फार्मेसी, अस्पताल, किराना दुकान, न्यूजपेपर विक्रेता इत्यादि।-- आईएएनएस
|
|
Comments: