लॉस एंजेलिस, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| लोकप्रिय हास्य धारावाहिक 'बिविच्ड' में डॉक्टर बॉम्बे का किरदार निभाने वाले अभिनेता बर्नार्ड फॉक्स का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। वेबसाइट 'वैराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, अभिनेता का निधन वान नुईज (कैलिफोर्निया) के वैली प्रेस्बिटेरियन अस्पताल में बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से हुआ।
फॉक्स का जन्म 1927 में वेल्स के पोर्ट टैलबोट में हुआ था। रंगमंच कलाकार क्वीनी और गेरार्ड लॉसन इनके माता-पिता थे।सिनेमा के साथ उनका पहला साक्षात्कार महज 18 महीने की उम्र में ही हो गया था। 14 साल की आयु में एक थिएटर में बतौर सहायक प्रबंधक उन्होंेने काम किया।फिल्मों में लौटने से पहले द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उन्होंने रॉयल नेवी में काम किया। 1956 से लेकर 2004 तक 30 फिल्मों में उन्होंने काम किया है।इस दौरान फॉक्स ने टाइटेनिक जहाज डूबने से संबंधित दो फिल्मों में काम किया। पहली फिल्म 'अ नाइट टू रिमेम्बर' (1958) और दूसरी फिल्म जेम्स कैमरन की 'टाइटेनिक' है।उन्होंने कुछ अन्य लोकप्रिय टेलीविजन शो जैसे 'होगान्स हीरोज' और 'जनरल हॉस्पिटल' में भी काम किया।--आईएएनएस
|
|
Comments: