बीजिंग, 15 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने मिस्र में पिछले दिनों एक चर्च पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए मिस्र के अपने समकक्ष को शोक संदेश भेजा। उन्होंने मिस्र के प्रधानमंत्री शरीफ इस्माइल को मंगलवार को भेजे अपने शोक संदेश में पीड़ित परिवारों और घायलों के प्रति संवेदना जताई।
काहिरा के अबसिया इलाके में रविवार सुबह अल बोत्रोसिया चर्च के नाम से जाने जाने वाले सेंट पीटर एंड सेंट पॉल चर्च में हुए विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई थी।--आईएएनएस
|
|
Comments: