रियो डी जनेरियो, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| पेरू के अंतर्राष्ट्रीय डिफेंडर मिगुएल ट्रॉसो ने कहा कि फ्लामेंगो में शामिल होना उनके जीवन की सबसे बड़ी चुनौती है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 24 वर्षीय खिलाड़ी पेरू के युनिवर्सिटारियो डे डिपोर्टेस से ब्राजील सेरी-ए लीग क्लब फ्लामेंगो में शामिल हो रहे हैं।
फ्लामेंगो की ओर से करार राशि के भुगतान के लिए सहमति दिए जाने के बाद मिगुएल अगले माह रियो डी जनेरियो जाएंगे।फ्लामेंगो की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार, मिगुएल ने कहा, "मैं बेहद खुश हूं। यह मेरे सपने के सच होने जैसा है।"मिगुएल ने कहा, "फ्लामेंगो एक शानदार और प्रतिस्पर्धी क्लब है, जिसके प्रशंसकों का जवाब नहीं। मैं इस क्लब में शामिल होने का इंतजार नहीं कर सकता। मेरे जीवन का यह सबसे बड़ा और चुनौतीपूर्ण कदम है। मैं इस क्लब में अपना शानदार प्रदर्शन करूंगा।"पेरू की राष्ट्रीय टीम के लिए मिगुएल ने 12 मैच खेले हैं। वह इसी साल पेरू के युनिवर्सिटारियो डे डिपोर्टेस क्लब में शामिल हुए थे।--आईएएनएस
|
|
Comments: