नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बहरीन के राजा और वहां के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं और बधाई दी। बहरीन के राजा महामहिम राजा हमद बिन इसा अल-खलीफा को भेजे एक संदेश में भारत के राष्ट्रपति ने कहा, "भारत सरकार, भारत के नागरिकों और अपनी ओर से मैं आपको तथा बहरीन के मैत्रीपूर्ण लोगों को आपके राष्ट्रीय दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।"
उन्होंने कहा, "साझा हितों और लोगों के आपसी संपर्क के चलते दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक एवं घनिष्ठ संबंध रहे हैं।"उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि विभिन्न क्षेत्रों में हमारा पारस्परिक सहयोग आने वाले वर्षो में दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत एवं घनिष्ठ बनाएगा।"--आईएएनएस
|
|
Comments: