ढाका, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| आत्म-निर्वासन में रह रहे एक बलूच नेता ने बलूचिस्तान को 'पाकिस्तान के कब्जे' से आजाद कराने के लिए बांग्लादेश की सरकार से सहयोग मांगा है। मीर सुलेमान दाऊद जान अहमदजई ने पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के 1971 के मुक्ति संग्राम का जिक्र करते हुए बुधवार को ढाका में बीडी न्यूज से कहा, "वे (पाकिस्तान) उसी तरह अत्याचार कर रहे हैं, जैसा उन्होंने आप पर किया था।"
अहमदजई आजाद बलूचिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय समर्थन जुटाने के मकसद से 2007 से ब्रिटेन में रह रहे हैं।वह ढाका यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर जीनोसाइड स्टडीज द्वारा आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे।अहमदजई ने कहा कि मार्च 1948 में 'पाकिस्तान ने उनके देश पर कब्जा कर लिया था' और उसके बाद से वे जनता की बगावत को दबाने के लिए अत्याचार कर रहे हैं।अहमदजई ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे जिस स्थिति से गुजर रहे हैं, बांग्लादेश उसे कूटनीतिक स्तर पर समझेगा और उसमें सहयोग करेगा।--आईएएनएस
|
|
Comments: