ह्वाहुआ शहर के सार्वजिनक सुरक्षा ब्यूरो के उप प्रमुख ने बताया कि इस मामले में 10 करोड़ युआन (1.45 लाख डॉलर) की रकम और पूरे चीन में ऑनलाइन बेचे गए उत्पाद शामिल हैं।
शहर के खाद्य और दवा पर्यवेक्षण ब्यूरो ने इस मामले की जानकारी जून में पुलिस को तब दी थी, जब एक स्थानीय ग्राहक ने वजन घटाने वाली दवा 'वोआसो' खाने के बाद आंशिक मानसिक विकार की शिकायत की।इस दवा की जांच में सिबुट्रामीन पाई गई, जो चीन में वर्ष 2010 से ही प्रतिबंधित है। यह पदार्थ हृदयरोग के जोखिम के लिए भी जिम्मेदार है।--आईएएनएस
|
|
Comments: