मुंबई, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को मुंबई के लीलावती अस्पताल से गुरुवार को छुट्टी मिल गई है। उन्हें पिछले सप्ताह अस्पताल में दाखिल कराया गया था। दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो के प्रबंधक मुर्शीद ने आईएएनएस को बताया, "दिलीप कुमार को अपराह्न् करीब 2.30 बजे छुट्टी मिल गई। अब वह स्वस्थ हैं।"
दिलीप कुमार 11 दिसंबर को 94 वर्ष के हो गए। उनके एक पैर में सूजन आ गई थी, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उन्हें 1994 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।--आईएएनएस
|
|
Comments: