रोम, 15 दिसंबर (आईएएनएस)| इटली के प्रधानमंत्री पाओलो गेंटीलोनी के नए मंत्रिमंडल ने बुधवार को दूसरा विश्वास मत भी हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही पाओलो औपचारिक रूप से सत्तासीन हो गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह वोटिंग ऊपरी सदन में हुआ, जहां विश्वास मत के पक्ष में 169 और इसके खिलाफ 99 मत पड़े।
संसद के निचले सदन में मंगलवार शाम को मंत्रिमंडल ने पहले ही विश्वास मत को मंजूरी दे दी थी। इस दौरान इसके पक्ष में 368 वोट और विरोध में 105 वोट पड़े थे।गेंटीलोनी ने हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मात्तेओ रेन्जी की जगह पदभार संभाला है। मात्तेओ ने संविधान में संशोधन पर हुए जनमत संग्रह में बड़ी हार के बाद सात दिसंबर को पद से इस्तीफा दे दिया था।--आईएएनएस
|
|
Comments: