लिमा, 15 दिसंबर (आईएएनएस)| लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई क्षेत्र में 2016 में बेरोजगारी की दर में रिकॉर्ड स्तर पर इजाफा हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, आईएलओ ने बुधवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2015 की तुलना में बेरोजगारी की संख्या में 50 लाख की वृद्धि हुई है।
रिपोर्ट में साथ ही कहा गया है कि क्षेत्रीय आर्थिक संकुचन के कारण श्रम की गुणवत्ता में कमी आई है और वास्तविक वेतन कम हो गया है।आईएलओ के क्षेत्रीय निदेशक जोस सलाजर ने बढ़ती बेरोजगारी पर अंकुश लगाने के कदम उठाने की मांग की है।सलाजर ने इसके लिए कुछ उपाय भी सुझाए हैं, जिनमें नकारात्मक सामाजिक प्रभावों को कम करने के लिए तत्काल अल्पकालिक कार्रवाई करने, संरचनात्मक निम्न-उत्पादकता को बढ़ाने जैसे उपाय शामिल हैं।उन्होंने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए अधिक बुनियादी योजनाएं लागू करने की मांग भी की।आईएलओ के अनुमान के मुताबिक, 2017 में क्षेत्रीय बेरोजगारी की दर में 0.3 से 8.4 प्रतिशत की वृद्धि होगी।--आईएएनएस
|
|
Comments: