काठमांडू, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| नेपाल के डुमरे गांव में बुधवार को पुलिस ने एक भारतीय नागरिक का शव पाया है। स्थानीय मीडिया ने की एक रिपोर्ट से यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी क्षेत्रपाल (60) के रूप में हुई है, जो दक्षिण-पूर्व नेपाल के उदयपुर जिले के डुमरा गांव में एक झूला लगाने आया था, जहां वर्तमान में डुमरे महोत्सव नामक सांस्कृतिक व वाणिज्यिक समारोह आयोजित हो रहा है।
हिमालयन टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्यक्ति का शव डुमरे कल्चरल यूथ फैमिली की इमारत के सामने पाया गया।पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है।डुमरे नेपाल की राजधानी काठमांडू से से 148 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।--आईएएनएस
|
|
Comments: