गुरुग्राम, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| बिल्डर एसोशिएसन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अविनाश एम. पाटिल ने बुधवार को कहा कि भारत में निर्माण उपकरण का राजस्व 23 अरब डॉलर या 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंचने का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि राजस्व में वृद्धि से बुनियादी ढांचों में बढ़ते निवेश के अनुरूप निर्माण उपकरणों की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।पाटिल ने यह बातें बॉमा कॉनेक्सपो इंडिया में कही, जो निर्माण उपकरणों का अंतराष्ट्रीय ट्रेड फेयर है। इसका आयोजन यहां 12 से 15 दिसंबर तक किया गया।इसमें भारतीय कंपनियों के अलावा चीन, इटली, स्पेन, अमेरिका और जर्मनी की लगभग तीन दर्जन कंपनियों ने भाग लिया।--आईएएनएस
|
|
Comments: