अगस्तावेस्टलैंड हेलीकाॅप्टर सौदे को लेकर सत्ता व विपक्ष के हंगामे को बढ़ता देख गुरूवार को भी अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद के निचले सदन लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थागित कर दी।
सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष वैसे ही सत्ता व विपक्ष के बीच अगस्तावेस्टलैंड हेलीकाॅप्टर सौदे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया। दोनों तरफ से हो रहे शोरगुल के चलते सदन की कार्यवाही बाधित हुई तो अध्यक्ष ने पहले सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।
दोबरा सदन की कार्यवाही जब पुनः शुरू हुई विपक्ष सदस्यों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया। इस पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने एक समाचार पत्र की क्लिपिंग दिखाते हुए नारेबाजी शुरू की दी।
समाचार पत्रों की क्लिपिंग दिखाने को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ने चेतावनी भी दी। नारेबाजी कर रहें सदस्यों ने अध्यक्ष की चेतावनी को नंजर अंदाज कर दिया गया।
इस बाबत सदन में हंगामें को बढ़ता देख लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी।
बता दें कि संसद के निचले सदन लोकसभा की कार्यवाही आज भी बाधित रही। इससे पहले केन्द्र सरकार द्वारा जारी नोटबंदी फैसले का विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में जमकर विरोध किया था।
केन्द्र सरकार ने आठ नवंबर को एक 500 व 1000 रूपये के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था। इसके बाद नोटबंदी से हो रही लोगों को परेशानियों को लेकर विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया। जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित होते आई है।
स्रोत- आईएएनएस
|
|
Comments: