उन्होंने कहा, "इनके विकास व कानून-व्यवस्था से संबंधित सभी दावे हवा-हवाई व खोखले हैं। यह केवल जुबानी दावे हैं। विकास व कानून-व्यवस्था अगर जमीनी स्तर पर ठीक-ठाक होती, तो ये खुद ही बोलती और लोग भी उसका गुणगान करते।"
मायावती ने अपने बयान में कहा कि वैसे भी सपा सरकार के मुखिया के उपरोक्त दावों में अगर जरा भी सच्चाई होती, तो फिर सपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ सपा सरकार के मुखिया भी गठबंधन के लिए इतना उतावले नहीं होते।--आईएएनएस
|
|
Comments: