लंदन, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| ज्लातान इब्राहिमोविक की ओर से तय समय की समाप्ति से दो मिनट पहले किए गए गोल की बदौलत मैनचेस्टर युनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के 16वें दौर में बुधवार देर रात हुए मुकाबले में क्रिस्टल पैलेस को 2-1 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पैलेस के खिलाफ युनाइटेड ने अब तक 15 प्रीमियर लीग मुकाबले खेले हैं और उन सभी में जीत हासिल की है।
पॉल पोग्बा (47वें मिनट) ने मुकाबले के पहले हाफ में गोल दागकर युनाइटेड का खाता खोला। इसके बाद दूसरे हाफ में जेम्स मैकआर्थर ने 66वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।सभी को यह मुकाबला ड्रॉ की ओर जाते नजर आ रहा था, लेकिन इब्राहिमोविक ने 88वें मिनट में गोल दागकर जीत युनाइटेड के खाते में डाल दी। इस गोल को पैलेस के नेट तक पहुंचाने में पोग्बा ने इब्राहिमोविक की मदद की।इस मुकाबले का 'मैन ऑफ द मैच' पोग्बा को चुना गया।--आईएएनएस
|
|
Comments: