केन्द्र सरकार ने पुराने नोटों को जमा करने का एक और अंतिम मौका दिया है। 500 रूपये के पुराने नोटों का सरकारी विभागों में चलन के लिए दी गई छूट बढ़ गई है। अब आप अपने पुराने नोटों को 15 दिसम्बर की मध्य रात्रि तक चलेगा। यह बातें बीते दिन वित्त मंत्रालय की ओर जारी एक बयान में कहा गया।
पुराने नोटों के चलन की अंतिम तिथि 14 दिसम्बर तक चलने की गलत खबर को खारिज करते हुए आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास ने अपने ट्वीट पर कहा कि मीडिया के एक धड़े द्वारा यह खबर चलाना कि नोट 14 दिसम्बर तक ही चलेगा, गलत है।
गौरतलब है कि 10 दिसम्बर मध्य रात्रि से 500 रुपये के पुराने नोटों का इस्तेमाल रेलवे टिकट काउंटर से टिकट खरीदने, सरकारी और सार्वजनिक बसों के टिकट खरीदने, रेलवे में केटरिंग सर्विस का भुगतान करने में बंद किया जा चुका है।
वहीं, हवाई जहाज के टिकट, पेट्रोल, डीजल या गैस भरवाने पर पुराने 500 रुपये के नोटों का इस्तेमाल 2 दिसम्बर से बंद कर दिया गया है। टोल प्लाजा पर भी पुराने नोटों से भुगतान पर रोक लगा दी गई है।
बता दें कि अब 500 रूपये के पुराने नोटों का चलन गुरुवार रात से पूरी तरह से बंद हो जाएगा। हालांकि इसे 30 दिसंबर तक बैंकों में जमा कराया जा सकेगा।
केन्द्र सरकार के नोटबंदी फैसले के बाद लोगों को पुराने नोटों को चलाने के लिए छूट दी थी। जो कि अब आप अपने पुराने नोटों को 15 दिसम्बर की मध्य रात्रि तक चलन में लाया जा सकता है।
स्रोत- आईएएनएस
|
|
Comments: