मुंबई, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| चीनी अभिनेत्री झू झू ने सलमान खान अभिनीत फिल्मकार कबीर खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग पूरी कर ली है।
कबीर ने मंगलवार को अभिनेत्री के साथ ली गई एक तस्वीर साझा की।कबीर ने तस्वीर के साथ लिखा, "खूबसूरत झू झू के साथ फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई। 'ट्यूबलाइट' .. ईद 2017।"चीनी अभिनेत्री इस फिल्म के जरिए हिंदी फिल्म उद्योग में कदम रख रही हैं।अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म में सलमान के साथ उनके छोटे भाई सोहेल खान भी काम कर रहे हैं।सलमान फिल्मकार कबीर के साथ तीसरी बार काम कर रहे हैं। 'ट्यूबलाइट' से पहले अभिनेता फिल्मकार के साथ 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' में कबीर के साथ काम कर चुके हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: