सियोल, 13 दिसंबर (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया, जापान तथा अमेरिका के नीति-नियंताओं ने मंगलवार को यहां मुलाकात की और उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार मुक्त करने तथा उसपर हाल में लगाए गए प्रतिबंधों पर चर्चा की। समाचार एजेंसी एफे न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरियाई प्रायद्वीप में सुरक्षा मामलों के दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधि किम होंग-क्युन तथा उनके अमेरिकी एवं जापानी समकक्ष क्रमश: जोसेफ युन तथा केंजी कानासुगी ने मुद्दे पर चर्चा की।
किम ने कहा, "मुझे लगता है कि यह सचमुच में महत्वपूर्ण है कि उत्तर कोरिया पर त्रिपक्षीय समन्यवय को किस प्रकार और मजबूत करें, इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तीनों देश फिर से बैठक कर रहे हैं।"बैठक का मुख्य उद्देश्य प्योंगयांग द्वारा सितंबर में किए गए परमाणु परीक्षण के बाद संयुक्त राष्ट्र द्वारा नवंबर महीने में उसके खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों तथा तीनों देशों द्वारा नए एकपक्षीय प्रतिबंधों के क्रियान्वयन का विश्लेषण करना है।अमेरिकी प्रतिनिधि युन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का समर्थन करने वाले अमेरिका ने विदेशी मुद्रा के एक महत्वपूर्ण स्रोत का पता लगाया है, जो इसके परमाणु व मिसाइल कार्यक्रम के वित्तपोषण में मदद करता है।उत्तर कोरिया की सरकार अब तक हर तीन से चार वर्षो पर अंडरग्राउंड परमाणु परीक्षण कर रहा है।--आईएएनएस
|
|
Comments: