बीजिंग, 14 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (एसएंडटी) से जुड़े अपने करीब 8.1 करोड़ कर्मियों के लिए एक विशेष दिन तय किया है। उन्होंने विज्ञान-प्रौद्योगिकी कर्मी दिवस मनाने के लिए 30 मार्च का दिन तय किया है। विज्ञान व प्रौद्योगिकी से जुड़े लोग हर साल इस दिन अपना उत्सव मना सकेंगे। चाइना एसोसिएशन फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी और विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि स्टेट काउंसिल, चीन की कैबिनेट ने साल 2017 से प्रति वर्ष इस दिन को मनाने को मंजूरी दी है।
इस दिन का चयन 30 मई, 2016 को अयोजित चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेस (सीएएस) और चाइनीस एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग (सीएई) और चाइना एसोसिएशन फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सीएएसटी) के मद्देनजर किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान चीन के शीर्ष नेतृत्व ने इस सदी के मध्य तक चीन को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक बड़ी शक्ति बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया।--आईएएनएस
|
|
Comments: