न्यायालय के नौ में से आठ न्यायाधीशों ने इस आवेदन को अनुमोदित कर दिया है, जो शांति समझौतों को तीव्रता से लागू करता है।
न्यायाधीशों के मत से सरकार द्वारा सुधार की प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना है। यह सुधार शांति समझौते का हिस्सा है और विद्रोही समूह का निरस्त्रीकरण करता है।इस शांति समझौते को 1 दिसंबर को कांग्रेस द्वारा मंजूर किया गया था उसके बाद इसके लिए फास्ट ट्रैक की प्रक्रिया का आवेदन किया गया, जिसे 'शांति के लिए विशेष विधायी प्रक्रिया' भी कहा जाता है।फास्ट ट्रैक की प्रक्रिया राष्ट्रपति जुआन मैनुएल सांतोस को शांति समझौतों को सुविधाजनक और सुनिश्चित करने के लिए विशेष शक्तियां प्रदान करता है।यह सुधार को स्वीकार करने के काम में तेजी लाने के लिए कम से कम विधायी चर्चा का आह्वान करता है।बीते पांच दशक से चले गृह युद्ध को खत्म करने को लेकर एफएआरसी के साथ समझौते के लिए सांतोस ने पिछले सप्ताह शांति का नोबेल पुरस्का ग्रहण किया।--आईएएनएस
|
|
Comments: