बेंगलुरु, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस को शर्मिदा करने वाले एक घटनाक्रम में कर्नाटक के आबकारी मंत्री एच. वाई. मेती ने एक कथित अश्लील सीडी के सामने आने के बाद बुधवार को इस्तीफा दे दिया। इसमें वह एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दे रहे हैं। समाचार चैनलों ने इसका प्रसारण शुरू कर दिया था।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "मेती (70) ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। उसे शीघ्र ही स्वीकृति के लिए राज्यपाल को भेजा जाएगा।"सिद्धारमैया ने बाद में एक ट्वीट में कहा है कि उन्होंने मंत्री के इस्तीफे को जल्द से जल्द स्वीकार कर लेने के लिए राज्यपाल वाजुभाई वाला से कहा है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।मुख्यमंत्री आवास से निकलते हुए मेती ने किसी तरह की अश्लील गतिविधि में अपनी संलिप्तता से इनकार किया।उन्होंने फर्जी अश्लील सीडी के जरिए उनकी छवि को खराब करने की साजिश रचे जाने का आरोप लगाया।--आईएएनएस
|
|
Comments: