फीनिक्स, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| युनाइटेड बास्केटबॉल एलायंस (यूबीए) ने जुलाई में यूबीए प्रो बास्केटबॉल लीग के एक रोचक तीसरे सत्र के बाद भारत के शीर्ष-15 परफॉमिर्ंग खिलाड़ियों का चयन किया है। इसके तहत इस दिसंबर में आयोजित दो सप्ताह के एक कैंप के लिए फीनिक्स एरिजोना के दूसरे एनुअल यूएसए प्रो परफॉर्मेंस कैंप में इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। यूबीए प्रो बास्केटबॉल लीग के तीसरे सत्र के दौरान विभिन्न टीमों का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को बैंगलोर के एक ग्रुप कैंप के लिए चुना गया है। इसके पूर्व इन्हें ऑल-एक्सपेंस पेड ट्रेनिंग कैंप के लिए चुना गया था।
अपने शहरों और गृहनगरों का प्रतिनिधित्व करने वाले इन 15 यूबीए स्टार्स में सिद्धांत शिंदे, अजिंक्य माने, प्रुध्वी रेड्डी, गुरविंदर सिंह, मनु थॉमस, जयराम जाट, महेश पद्मनाभन और दिलदार सिंह, इत्यादि शामिल हैं।प्रो परफॉर्मेंस टेज्निंग कैंप को यूबीए द्वारा डिजाइन किया गया है। इसे खिलाड़ियों एवं समूचे यूएस में प्रचलित प्रो-एथलीट स्टैंडर्डस को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। खिलाड़ियों की दैनिक दिनचर्या में कठोर व्यायाम सत्र शामिल है, जिसमें चार घंटे का बास्केटबॉल प्रशिक्षण एवं प्रो-परफॉर्मेस ट्रेनिंग में स्टेंथ व कंडिशनिंग के दो घंटे शामिल हैं।यह यूबीए की फीनिक्स में यूएसए ट्रेनिंग फैसिलिटी है। इस कैंप के दौरान विभिन्न गतिविधियों एवं रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें टीम-बिल्डिंग एक्सरसाइज, मूलभूत व्यायाम पर कार्य, ड्रिबलिंग, डिफेंस टेक्नीक्स एवं शूटिंग ड्रिल्स शामिल है।प्रो परफॉर्मेंस कैंप के दूसरे वर्ष में यूएस के 8 सेमी-प्रोफेशनल्स यूबीए खिलाड़ियों के साथ शामिल होंगे। इनमें से कुछ अथवा सभी वर्ष 2017 में यूबीए प्रो बास्केटबॉल लीग के सेशन 4 के लिए टीम में शामिल होंगे।ये 15 खिलाड़ी एक एनबीए गेम में भी शामिल होंगे, जहां पर फीनिक्स सन्स मशहूर किक्स (न्यू यॉर्क) के साथ मुकाबला करेंगे। यहां पर इन खिलाड़ियों को वास्तविक अमेरिकन अनुभव प्राप्त होगा। इन्हें यूएस में अपने प्रवास के दौरान एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में एक एनसीएए डिविजन 1 मेन्स बास्केटबॉल गेम में शामिल होने का अवसर भी प्राप्त होगा।-- आईएएनएस
|
|
Comments: