गया, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| पटेल नव निर्माण सेना के अध्यक्ष और गुजरात में पाटीदारों को आरक्षण के लिए आंदोलन चला रहे हार्दिक पटेल बुधवार को बिहार के बोधगया पहुंचे। उन्होंने विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की तथा बौद्ध भिक्षुओं से मिलकर मंदिर के इतिहास को जाना। इस दौरान उन्होंने बिहार में शराबबंदी की सराहना की और नोटबंदी को राजनीतिक जुमला करार दिया। मंदिर भ्रमण के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए हार्दिक ने कहा कि नोटबंदी से आम जनता परेशान है। इससे अमीरों को तो कोई परेशानी नहीं हो रही है, बल्कि इससे गरीब और किसान परेशान हैं। यह बिल्कुल गलत फैसला है।
उन्होंने कहा, "नोटबंदी महज एक राजनीतिक जुमला है। इस 'पॉलिटिकल स्टंट' की वजह से जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।"हार्दिक ने बिहार में शराबबंदी को जायज ठहराते हुए कहा कि शराबबंदी को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए। बिहार में शराबबंदी के बाद शांति नजर आ रही है।पाटीदार नेता हार्दिक ने मंगलवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। इस दौरान हार्दिक ने मुख्यमंत्री को 28 जनवरी को सौराष्ट्र में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में भाग लेने का न्योता दिया, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: