तुरिन, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| जुवेंतस के युवा डिफेंडर डेनिएल रुगानी के करार को बुधवार को पांच साल बढ़ा दिया गया है। वह अब 2021 तक इटली के फुटबाल क्लब के साथ बने रहेंगे।
वर्ष 2015 में इम्पोली से जुवेंतस में आए 22 वर्षीय खिलाड़ी ने तुरिन क्लब के लिए 29 मुकाबले खेले हैं। इनमें से 26 में क्लब को जीत मिली है।जुवेंतस क्लब ने अपने एक बयान में कहा, "शानदार, संतुलित और चुनौतीपूर्ण रूप से रुगानी एक बेहतरीन डिफेंडर के रूप में विकसित हो रहे हैं। क्लब के मुख्य कोच मासिमिलियानो एलेग्री का भी यहीं मानना है।"क्लब ने कहा कि रुगानी आगामी कई साल तक जुवेंतस के मुख्य खिलाड़ी रहेंगे और ऐसा क्यों है? यह आसानी से समझा जा सकता है।--आईएएनएस
|
|
Comments: