नई दिल्ली, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की वजह से बुधवार को 70 रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी हुई, जबकि 38 के निरस्त होने से हजारों यात्री फंसे रहे। उत्तर रेलवे के अधिकारी के अनुसार, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने नियत समय से 25 घंटे की देरी से चल रही है। इसी तरह इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस अपने तय समय से 18 घंटे की देरी से चल रही है।
नंदनकानन सुपरफास्ट 26 घंटे की देरी से और गुवाहाटी-आनंद विहार पूर्वोत्तर एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से चल रही है।अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को दृश्यता गिरकर 400 मीटर हो जाने की वजह से 46 रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया।इस बीच इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे का संचालन करने वाले दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने बताया कि बुधवार को कोई भी उड़ान निरस्त नहीं की गई। हालांकि दिल्ली पहुंचने वाली कुछ अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई।--आईएएनएस
|
|
Comments: