नोटबंदी के मुद्दे पर शुरू हुई सरकार और विपक्ष की तकरार अब आरोप प्रत्यारोपों पर आ गयी है। जहां एक तरफ सत्ता पक्ष विपक्ष के विरोध का कारण उसके काले धन का रद्द होना बताती है वहीं दूसरी तरफ विपक्ष लगातार नोटबंदी के फैसले को ही भ्रष्टाचार बताता रहा है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसी सिलसिले मे बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह संसद में इसे उजागर करना चाहते थे, लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी ने उन्हें वहां बोलने नहीं दिया।
राहुल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के बारे में मेरे पास व्यक्तिगत जानकारी है। यदि मैं बोलूंगा तो उनका गुब्बारा फूट जाएगा। वह डरे हुए हैं। मेरे पास जो जानकारी है, उसे लेकर मोदी सहमे हुए हैं।’
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘प्रधानमंत्री खुद भ्रष्टाचार में शामिल हैं। इसलिए वे (सरकार) मुझे संसद में बोलने की अनुमति नहीं दे रहे।’ राहुल लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। संवाददाता सम्मेलन में अन्य विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद थे।
राहुल ने कहा कि वह लोकसभा में जानकारी देना चाहते थे, क्योंकि वह लोगों के निर्वाचित प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें लोकसभा में बोलने दें, हम हर चीज उजागर कर देंगे।’ उन्होंने आरोप लगाया कि संसद में चर्चा की अनुमति इसलिए नहीं दी जा रही, क्योंकि उनके पास जो श्जानकारीश् है, उससे वे (सरकार) डरे हुए हैं।
उन्होंने कहा, ‘सत्ता पक्ष बहस की अनुमति नहीं दे रहा है। सामान्यतरू विपक्ष ऐसा करता है। लेकिन हम पहली बार देख रहे हैं कि विपक्ष बैठा हुआ है और सरकार बहस की अनुमति नहीं दे रही।’ उन्होंने कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री नहीं चाहते कि विपक्षी दल अपने विचार संसद में रखें।
कांग्रेस नेता ने कहा, ष्प्रधानमंत्री को बहाने बनाना बंद करना चाहिए और संसद में आना चाहिए। उन्हें हम लोगों को बोलने की अनुमति देनी चाहिए। यह निर्णय देश पर छोड़ दें कि विपक्ष सही बोल रहा है या प्रधानमंत्री।ष्
कांग्रेस नेता ने कहा कि देश को प्रधानमंत्री से स्पष्टीकरण मांगने का अधिकार है, क्योंकि नोटबंदी ने लोगों को प्रभावित किया है। उन्होने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री ने गरीब लोगों के खिलाफ निर्णय लिया है। उन्होंने लाखों लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी। यह उनका निजी फैसला है। वह जवाबदेह हैं।’
राहुल ने कहा, ‘वह सदन से नहीं भाग सकते। वह भागकर सार्वजनिक सभाओं, पॉप कार्यक्रमों में नहीं जा सकते। यह लोकतंत्र है, इसलिए हमें उन्हें स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्हें सदन में बोलना चाहिए।’ कांग्रेस नेता ने सवालिया लहजे में कहा, ‘प्रधानमंत्री सदन में क्यों नहीं आ रहे हैं? हम लोगों को बोलने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही?’
राहुल ने लोकसभा अध्यक्ष से विपक्ष को सदन में बोलने देने की अनुमति मांगी। उन्होंने कहा, ‘हमने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि आप विपक्ष को बोलने देने के लिए सभी नियमों का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह हमारा अधिकार है। इसके बाद, प्रधानमंत्री चर्चा के लिए जो समय लेना चाहते हैं, उन्हें लेने दीजिए।’
स्रोतः आईएएनएस
|
|
Comments: