रोम, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| इटली के प्रधानमंत्री पाओलो जेंटिलोनी की नई सरकार ने मंगलवार को निचले सदन में विश्वास मत हासिल कर लिया है। सरकार के पक्ष में 368 और विरोध में105 वोट पड़े। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मतदान से पहले सांसदों को एक संबोधन में पाओलो ने कहा कि रोजगार का सृजन, संघर्षरत मध्यम वर्ग की मदद और चुनावी कानून में सुधार हमारी सरकार की प्राथमिकताएं हैं।
उन्होंने कहा, "हमारी प्राथमिकताओं की प्राथमिकता नौकरियां, नौकरियां और केवल नौकरियां होगी।"डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडी) के सदस्य मैटियो रेंजी के नेतृत्व वाले पिछली प्रशासन की तरह नई सरकार गुरुवार को यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में शरण चाहने वालों पर यूरोपीय संघ के डबलिन नियमन में परिवर्तन के लिए जोर देगी।इस नियमन के अनुसार शरण चाहने वाले लोगों को उस देश को पहले लेना चाहिए जहां शरणार्थी सबसे पहले पहुंचे हों। इसका अर्थ यह है कि इटली इन शरणार्थियों का अधिक बोझ सहन करे क्योंकि इसके दक्षिणी द्वीप अफ्रीका और मध्य पूर्व के शरणार्थियों का प्रथम गंतव्य हैं।इस पर पाओलो का कहना है कि यह बहुत स्पष्ट कर दिया जाना चाहिए कि इटली की स्थिति किसी का भी असम्मान करने की नहीं है लेकिन हम पूरे यूरोप के लिए शरणार्थियों के प्रवाह को अकेले नहीं झेल सकते हैं।पाओलो की सरकार को अब बुधवार को सीनेट में विश्वास मत का सामना करना है।--आईएएनएस
|
|
Comments: