बीजिंग, 14 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन में पुलिस ने एक बाल तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ कर 36 बच्चों को मुक्त कराया है। मामले में 157 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक रिपोर्ट में बुधवार को इसकी जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेटवर्क दो संदिग्धों शिओंग और हो की अगुवाई में चलाया जा रहा था। इन पर 2014 से दर्जनों बच्चों का अपहरण करने का आरोप है। यह चीन के कई भागों में काम कर रहा था।
पुलिस को मई में रैकेट में मुख्य मध्यस्थ होने के आरोपी टैन की जांच में रैकेट से जुड़े सुराग पहली बार मिले।चीन में ग्रामीण इलाकों में अवैध गतिविधियां लगातार जारी हैं। यहां कुछ परिवार एक बच्चा 'गोद लेने' के लिए बड़ी राशि भुगतान करने के लिए तैयार हैं।सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि इन नेटवर्क पर शिकंजा कसने का काम लगातार जारी रहेगा और महिला एवं बाल तस्करी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।--आईएएनएस
|
|
Comments: