टोक्यो, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने बुधवार को अपने समुद्री जल क्षेत्र में अमेरिकी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर खेद जताया है। 'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी मरीन कॉर्प्स एमवी-22 ऑस्प्रे विमान जापान के दक्षिण में ओखीनावा प्रांत के समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया।
आबे ने संवाददाताओं से कहा, "यह खेदपूर्ण है कि इतनी विभीषणता के साथ यह दुर्घटना हुई। सुरक्षा की गारंटी आवश्यक है। हमने अमेरिका से इस दुर्घटना के कारण का खुलासा करने और उसकी उड़ानों की सुरक्षा की गारंटी का आग्रह किया है।पेंटागन ने पुष्टि करते हुए कहा कि तट से एक किलोमीटर दूर उथले पानी में लैंड हुए अमेरिकी ऑस्प्रे विमान के पांच सदस्यों में दो सदस्य घायल हुए हैं।अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता जेफ डेविस ने कहा कि अमेरिका दुर्घटना की बिलकुल तह तक जाएगा और इससे सीखने का वादा करेगा ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो।--अईएएनएस
|
|
Comments: