बॉर्नमाउथ (ब्रिटेन), 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| लीसेस्टर सिटी के कोच क्लॉडियो रानिएरी का कहना है कि उनकी टीम को बॉर्नमाउथ से मिली हार दुर्भाग्यपूर्ण है। इंग्लिश प्रीमियर लीग के 16वें दौर में मंगलवार रात के खेले गए मुकाबले में लीसेस्टर को बॉर्नमाउथ ने 0-1 से मात दी थी।
इस जीत के साथ लीग सूची में बॉर्नमाउथ 21 अंकों के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गया है।इसके अलग, लीसेस्टर सिटी को अपने लीग खिताब को फिर से जीतने की कोई आशा नहीं है। वह 16 अंकों के साथ 14वें स्थान पर है।मैच के बाद रानिएरी ने क्लब की वेबसाइट पर जारी अपने बयान में कहा, "हमारे लिए परिणाम बेहद ही खराब था, क्योंकि हम बेहतर परिणाम के काबिल थे। मुकाबले के पहले हाफ में हमारे पास अच्छे अवसर थे और हमारे पास कॉर्नर पर गोल करने का मौका भी था, लेकिन उन्होंने गोल किया।"रानिएरी ने कहा कि दूसरे हाफ में भी उनकी टीम को बॉर्नमाउथ से अधिक अवसर मिले थे, लेकिन वह इनका फायदा उठा पाने में असफल रहे।बॉर्नमाउथ ने मंगलवार देर रात हुए मुकाबले में 34वें मिनट में गोल दागकर अपनी जीत पक्की की। टीम के लिए यह गोल मार्क पुघ ने किया।--आईएएनएस
|
|
Comments: