दमिश्क, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने सीरिया सेना द्वारा विद्रोही समूहों से जुड़े लोगों को मौत के घाट उतारे जाने की सूचना देते हुए तुरंत शहर में लोगों की सहायता किए जाने की अपील की है। मीडिया रिपोर्ट में मंगलवार को इसकी जानकारी दी गई। सीएनएन ने अलेप्पो मीडिया केंद्र से सोमवार को कार्यकर्ता मोहम्मद बसबोस के हवाले से कहा कि सीरियाई सेना द्वारा मारे जाने वालों में विद्रोही फ्री सीरियन आर्मी के विद्रोहियों के रिश्तेदार, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा, "हर घंटे निर्मम हत्याओं को अंजाम दिया जा रहा है।" इससे पहले भी संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में नागरिकों के साथ क्रूरता की बात कही गई थी।यह रिपोर्ट सीरियाई सेना द्वारा पूर्वी अलेप्पो के इलाकों पर नियंत्रण किए जाने के बाद आई है।राहत संगठनों के संघ और चिकित्सा देखभाल अस्पताल के निदेशक अहमद डबाइस ने कहा, "नौजवान लोगों की खास तौर से हत्या की जा रही है।"अलेप्पो के निवासी और पत्रकार करम अल मसरी ने सीएनएन से कहा कि सीरियाई जवानों द्वारा घर से बाहर निकलने को मजबूर किए जाने के बाद निवासियों को सड़कों पर सोना पड़ा।सीरिया के नागरिक रक्षा कार्यकर्ता समूह 'व्हाइट हेलमेट' ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपने स्वयंसेवकों और एक लाख नागरिकों को सुरक्षित बाहर जाने का रास्ता देने का निवेदन किया है।अलेप्पो के एक निवासी ने कई ट्वीट कर कहा है, "यह मेरी अपील है और शायद आखिरी अपील है। अलेप्पो के लोगों को बचाएं। मेरी बच्ची को बचाएं। बच्चों को बचाएं।"--आईएएनएस
|
|
Comments: