मेड्रिड, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| एटलेटिको मेड्रिड क्लब ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके स्लोवेनियाई अंतर्राष्ट्रीय गोलकीपर जान ओब्लाक चोटिल होने के कारण अगले तीन या चार माह तक क्लब के साथ नहीं खेल पाएंगे। स्पेनिश लीग में विलारियल के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान ओब्लाक को बाएं कंधे पर चोट लगी। इस मुकाबले में एटलेटिको को विलारियल से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एटलेटिको की वेबसाइट में इस बात की पुष्टि की गई कि ओब्लाक को बाएं कंधे पर चोट लगी है और इसलिए, उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। इसका साफ मतलब यह है कि वह क्लब के साथ कम से कम अगले 13 मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। इसमें चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 में बायर्न लेवरकुसेन के खिलाफ खेले जाने वाला मुकाबला भी शामिल है।इससे पहले, यह अटकलें लगाई जा रही थी कि ओब्लाक केवल एक माह तक क्लब से बाहर हो सकते हैं।एटलेटिको ने टीम में ओब्लाक के स्थान पर अब मिगुएल एंगेल मोया को शामिल किया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: