बीजिंग, 14 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के पर्यावरण संरक्षण मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में जारी पर्यावरण निरीक्षण के दौरान पर्यावरण संरक्षण के खराब रिकॉर्ड के लिए 687 चीनी अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया गया है। केंद्र सरकार ने नवंबर के आखिर में सात टीमों को बीजिंग, शंघाई और गुआंग्डोंग सहित सात प्रांतीय क्षेत्रों के निरीक्षण के दूसरे दौर में स्थानीय सरकार के काम की समीक्षा करने के लिए भेजा था।
इन टीमों ने 1,893 मामलों की पड़ताल की और 1,479 मामलों में 6.6 करोड़ युआन (करीब 96 लाख डॉलर) का जुर्माना लगाया।जांच के पहले दौर में इस साल की शुरुआत में आठ प्रांतीय क्षेत्रों के 3,287 अधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण में लापरवाही का जिम्मेदार ठहराया गया था। इनमें प्राकृतिक रूप से संरक्षित क्षेत्रों में भी निर्माण कार्यो को मंजूरी और प्रदूषण की स्थिति बदतर किए जाने का मामला भी था। इसके बाद दंडस्वरूप कई अधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया गया था।--आईएएनएस
|
|
Comments: