दमिश्क, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र में सीरियाई प्रतिनिधि ने पूर्वी अलेप्पो में सीरियाई सेना द्वारा अत्याचार किए जाने की खबरों का खंडन किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बशर जफारी ने मंगलवार को सीरिया पर एक आपातकालीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सत्र के दौरान इस आरोप को खारिज किया।
उन्होंने कहा कि हर बार जब भी सीरियाई सेना आगे बढ़ती है, तब विद्रोही और उनके पश्चिमी समर्थक सीरियाई सेना पर नागरिकों पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हैं।सीरिया का यह इनकार पश्चिम जगत द्वारा सीरियाई सेना पर अलेप्पो शहर से विद्रोहियों को खदेड़ने के दौरान नागरिकों की हत्या का आरोप लगाने की पृष्ठभूमि में आया है।इस बीच, पूर्वी अलेप्पो से विद्रोहियों और उनके परिवारों को निकालने के लिए मंगलवार को बातचीत जारी रही।रूस ने विद्रोहियों को बाहर निकालने के समझौते की घोषणा कर दी है, लेकिन सीरियाई सेना को अभी इसकी पुष्टि करनी है।पूर्वी अलेप्पो में विद्रोही एक बेहद छोटे से इलाके में सिमट गए हैं और समझौते की पुष्टि होने की स्थिति में वे बुधवार तड़के अलेप्पो छोड़कर जा सकते हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: