मुंबई, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| निर्देशक आनंद सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर पर बनी उनकी आगामी फिल्म 'पूर्वाचल गैंगवार' अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से बिल्कुल अलग है। आनंद ने आईएएनएस से कहा, "मेरी फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है और यह उत्तर प्रदेश के 'अपराधियों के स्वर्णयुग' की कहानी है।"
आनंद ने कहा कि उनकी फिल्म और कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है।निर्देशक ने कहा कि 'पूर्वाचल गैंगवार' की कहानी 30 साल पहले के समय पर आधारित है। इसकी कहानी उत्तर प्रदेश के पूर्वाचल इलाके के गैंगस्टरों और अपराधियों के इर्द-गिर्द घूमती है।आनंद ने कहा कि दर्शकों ने हमेशा से गैंगस्टरों पर बनी फिल्मों का आनंद लिया है और वह भी ऐसे ही एक कहानी को दर्शा रहे हैं। यह फिल्म एक गैंगस्टर पर बनी है। इसलिए, इसमें राजनीति परिदृश्य की झलक भी होगी।इस फिल्म के निर्माता गणेश दत्त मिश्रा और बुलबुल यादव हैं। धनंजय मिश्रा ने इसमें संगीत दिया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: