मुंबई, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| अभिनेता राणा डग्गुबाती बुधवार को 32 साल के हो गए। उनके जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन सहित कई फिल्मी सितारों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। अमिताभ ने कहा, "बाहुबली राणा को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हमेशा खुश रहें।"
अल्लु अर्जुन ने कहा, "जन्मदिन की ढेर सारी बधाई फाइरी (राणा के लिए मेरे द्वारा दिया गया नाम)।"अभिषेक बच्चन ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, "आपको जन्मदिन की शुभतामनाएं राणा। आपका यह साल शानदार रहे भाई।"तापसी पन्नू ने कहा, "अपने बड़े शरीर की तरह ही बड़ा दिल रखने वाले इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आप ऐसे ही मजबूत इंसान बनें।"सामंथा रुथ प्रभु ने कहा, "सबसे प्यारे, ध्यान रखने वाले राणा को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।"सुधीर बाबू ने कहा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं टार्जन राणा। आशा है आपका साल सुनहरा रहे।"सिद्धार्थ ने कहा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं राणा। एक बड़ा साल अ रहा है। आपको शुभकामनाएं मेरे दोस्त।"राकुल प्रीत ने कहा, "सबसे मस्तमौला राणा को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपको और भी शक्ति और खुशियां मिले।"--आईएएनएस
|
|
Comments: