लीवरपूल, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग में मंगलवार देर रात खेले गए मुकाबले में आर्सेनल को एवर्टन ने 2-1 से मात दी। इस हार के कारण आर्सेनल, चेल्सी को पछाड़ लीग सूची में शीर्ष स्थान हासिल करने से चूक गया। एवर्टन क्लब की इस साल अक्टूबर के बाद यह पहली जीत है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, लीग सूची में दूसरे स्थान पर काबिज आर्सेनल ने मुकाबले के पहले हाफ के 20वें मिनट में ही गोल दागकर खाता खोला। टीम के लिए यह गोल गोडिसन पार्क ने किया।इसके बाद एवर्टन ने पहले हाफ की समाप्ति से एक मिनट पहले गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। टीम के लिए यह गोल सीमस कोलेमन ने किया।दूसरे हाफ में आर्सेनल के खिलाफ अपने खेल को तेज कर एवर्टन ने 86वें मिनट में दूसरा गोल दागा। विलियम्स की ओर से दागे गए गोल ने टीम को आर्सेनल पर 2-1 से जीत दिलाई।--आईएएनएस
|
|
Comments: