लौसाने (स्विट्जरलैंड), 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| रूस के शहर सोच्ची में बोबस्लेय और स्केलेटन विश्व चैंपियनशिप-2017 का आयोजन नहीं होगा। अंतर्राष्ट्रीय बोबस्लेय और स्केलेटन महासंघ (आईबीएसएफ) ने इसकी घोषणा की। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, महासंघ ने अपनी घोषणा में कहा कि रूस में इस चैम्पियनशिप का आयोजन करना सही नहीं होगा, क्योंकि उस पर राज्य संचालित डोपिंग मामले का आरोप लगा है।
इस माह नौ दिसम्बर को जारी हुई विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की स्वतंत्र समिति की दूसरी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि 2011 से 2015 के बीच करीब 1,000 रूसी एथलीटों को डोपिंग परिणामों को छुपाने का लाभ प्राप्त हो रहा था।अगले साल फरवरी में होने वाले बोबस्लेय और स्केलेटन विश्व चैंपियनशिप-2017 के लिए आयोजन स्थल का नाम अगले कुछ दिनों में घोषित कर दिया जाएगा।रूस की समाचार एजेंसी आईआईए की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि सोच्ची को बोबस्लेय और स्केलेटन विश्व चैंपियनशिप-2017 की मेजबानी से हटाने के फैसले को राजनीतिकरण और निराधार करार दिया।आईबीएसएफ की कार्यकारी समिति ने कहा कि महासंघ ने यह फैसला खेल को ध्यान में रखकर किया है और वह किसी भी प्रकार के आरोप नहीं चाहता।--आईएएनएस
|
|
Comments: