ब्रासिलिया, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| ब्राजील की सीनेट में विवादास्पद विधेयक के अनुमोदन के बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर विरोध जताया और इस दौरान वे पुलिस के साथ भिड़ते हुए नजर आए। इस विवादास्पद विधेयक के तहत अगले 20 वर्षों के लिए मुद्रास्फीति की दर के आधार पर सार्वजनिक खर्च को सीमित कर दिया जाएगा। 'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग दो घंटे चले टकराव के दौरान दो पुलिसकर्मी और एक प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
आयोजकों के अनुसार, इस लामबंदी में करीब 2,000 प्रदर्शनकारियोंने हिस्सा लिया। प्रदर्शन जल्द ही हिंसक हो गया। प्रदशर्ननकारी ब्रासीलिया के केंद्र में तैनात 1,000 से अधिक पुलिस कर्मियों से भिड़ गए।इन प्रदर्शनकारियों में अधिकांश कामगार संघ के सदस्य और छात्र थे, जिन्होंने पुलिस पर पत्थर और बोतलें फेंकीं। जवाब में पुलिस ने आंसू गैस, काली मिर्च का स्प्रे फेंका और प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारियां कीं।मंगलवार को हुए एक जनमत सर्वेक्षण में ब्राजील के 60 प्रतिशत लोगों ने इस विधेयक का विरोध किया था, जो मिशेल टेमर के ब्राजील के राष्ट्रपति के पद पर काबिज होने के बाद से ही आक्रामक दक्षिणपंथी एजेंडे का हिस्सा रहा है।--आईएएनएस
|
|
Comments: