बर्लिन, 14 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने मंगलवार को रूस पर यूरोपीय संघ (ईयू) के प्रतिबंधों को बढ़ाने का आग्रह किया। बर्लिन में ओलांद के साथ एक बैठक के दौरान मर्केल ने कहा कि यूक्रेन संघर्ष में मिंस्क समझौते के कार्यान्वयन की प्रक्रिया बहुत धीमी है। इसलिए एक बार फिर रूस पर प्रतिबंध को बढ़ाना जरूरी हो गया है।
इस मौके पर ओलांद ने कहा कि इस मामले में हमेशा ही एक तरह की रुकावटें रही हैं। मिंस्क समझौते को लागू किया जाना चाहिए। अगर कोई प्रयास नहीं करेगा तो प्रगति नहीं होगी।उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर मर्केल की तरह प्रतिबंधों को बढ़ाने पर सहमत हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: