बेंगलुरु, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| कर्नाटक के आबकारी मंत्री एच. वाई. मेती ने एक कथित अश्लील सीडी के सामने आने के बाद बुधवार को इस्तीफा दे दिया। इसमें वह एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय समाचार चैनलों द्वारा सीडी का प्रसारण किया जा रहा था।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "मेती (70) ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। उसे शीघ्र ही राज्यपाल को भेजा जाएगा।"--आईएएनएस
|
|
Comments: