राजगढ़, 13 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में मंगलवार को बस और ऑटो के बीच हुई टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पांच स्कूली छात्र हैं। वहीं 10 यात्री घायल हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 12 जयपुर-जबलपुर मार्ग पर जिला मुख्यालय से तीन किलो मीटर दूर चौखी ढाबा के करीब मंगलवार की शाम को बस और सवारी ऑटो में जबरदस्त टक्कर हुई। इस हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 10 घायल हुए।
पुलिस अधीक्षक हिमानी खन्ना ने आईएएनएस को बताया कि इस हादसे में सभी मरने वाले ऑटो में सवार थे। इनमें पांच छात्र हैं, जो ओपन बोर्ड की परीक्षा देने आए थे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: