लॉस एजेंलिस, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी अभिनेता विल स्मिथ का कहना है कि उनकी 16 वर्षीय बेटी और गायिका विलो जब किसी के साथ डेटिंग करेगी तो वह खुद को संभाल सकती है। उन्होंने बताया कि वह विलो के साथी को लेकर चिंतित नहीं है जब वह उसे घर लेकर आएगी तो उसे खुद पता होगा कि इसे कैसे संभालना है।
स्मिथ ने 'ईटीऑनलाइन डॉट कॉम' को बताया, "विलो खुद को संभाल सकती है।"स्मिथ ने अपनी बेटी के तेज तर्रार होने के लिए उसकी मां जैडा पिंकेट स्मिथ को जिम्मेदार मानते हैं, जिससे उन्हें एक 18 वर्षीय बेटा जैडन भी है।--आईएएनएस
|
|
Comments: