बीजिंग, 14 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन ने एक्सॉन मोबिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेक्स टिलरसन के विदेश मंत्री बनने की खबरों के बीच अमेरिका के साथ अपने संबंधों के स्थिर विकास की उम्मीद जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "स्वस्थ और स्थिर द्विपक्षीय संबंधों को बनाए रखना दोनों देशों और लोगों के हित में है।"
गेंग ने कहा कि चीन ने उन रिपोर्ट को देखा है जिसमें अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप द्वारा रेक्स टिलरसन को विदेश मंत्री के रूप में चुने जाने की जानकारी दी गई है।गेंग ने कहा कि चीन बगैर इस बात की चिंता किए कि कौन विदेश मंत्री बनता है, द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए किसी के भी साथ काम करने की उम्मीद करता है।--आईएएनएस
|
|
Comments: